जशपुर : कुनकुरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जशपुर :- दिनांक 27-05-2021 को थाना-कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मीकांत यादव निवासी-हेटघिचा द्वारा पल्सर मोटरसायकिल से गांजा तस्करी कर रहा है जिस पर थाना-कुनकुरी पुलिस स्टॉफ द्वारा ग्राम-डुगडुगिया में नाकाबंदी की गई। आरोपी लक्ष्मीकांत एवं उसका साथी भुवनेश्वर ग्राम-डुगडुगिया मोड़ के पास पुलिस को देखकर वहां से मोटर सायकिल एवं बैग को छोड़कर भाग गये। मौके पर जाकर जांच करने पर घटना स्थल से बिना नंबर का काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल एवं एक बैग मिला जिसमें लगभग 01 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। गवाहों के समक्ष गांजा जप्त कर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 63/2021 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि आरोपी लक्ष्मीकांत यादव पूर्व में भी गांजा के प्रकरण में जेल जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव(भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं स्टॉफ द्वारा फरार आरोपी का लगातार पतासाजी कर आज दिनांक 07-06-2021 को आरोपी लक्ष्मीकांत यादव पिता मधुसूदन यादव उम्र 28वर्ष निवासी-हेटघिचा चौकी-दोकड़ा थाना-कांसाबेल जिला-जशपुर (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
प्रकरण में गांजा जप्त करने एवं आरोपी गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक विनोद तिर्की, अमित एक्का, नरेश यादव एवं महिला आरक्षक गीता यादव की अहम् भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये