जशपुर : अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को थाना-तुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- ग्राम-दलटोली, थाना-तुमला, जिला-जशपुर निवासी मृतिका बुधियारो बाई उम्र लगभग 40 वर्ष दिनांक 07-12-20 के रात्रि अपने घर में थी, उसका पति आरोपी दोलोराम पिता स्व. टुनूराम जाति खड़िया उम्र लगभग 45 वर्ष मजदूरी काम करके अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी मृतिका बुधियारो बाई नशे में थी और सो गई थी,
आरोपी उसे उठाया तो पति-पत्नी में वाद-विवाद होने लगा, आरोपी दोलोराम गुस्से में आकर लोहे के छड़ से बने त्रिशूल एवं घर में रखे टांगी तथा लात मुक्का से मृतिका बुधियारो बाई को मारपीट कर बगल कमरे में जाकर सो गया। दूसरे दिन दिनांक 08-12-20 के प्रातः आरोपी मृतिका को उठाया तो वह नहीं उठी, मर चुकी थी। दिनांक 08-12-20 के प्रातः 11.00बजे मृतिका के पूर्व पति का पुत्र प्रार्थी अमर बैगा उम्र 20 वर्ष द्वारा थाना-तुमला में रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 53/20 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी के द्वारा हमराह स्टाॅफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर विवेचना कार्यवाही करते हुए दिनांक 09-12-2020 को आरोपी दोलोराम को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश देवांगन के मार्गदर्शन में प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना-तुमला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज साहू सहित समस्त थाना तुमला स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये