छत्तीसगढ़

दुर्ग शहर में काला मोती माला के नाम पर 02 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला होमग्रोन कॉरपोरेषन के संचालक मास्टर माइंड एवं सह-संचालक आये पुलिस की गिरफ्त में…

दुर्ग : दिनांक 20.01.2023 को प्रार्थी श्रीमती गीता राजपूत पति यीतेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी इंदिरा नगर बघेरा वार्ड नंबर 56 दुर्ग जिला दुर्ग थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं घरेलू महिला हूँ, मुझे श्रीमती संगीता वैष्णव से जानकारी मिली कि होमग्रोन कारपोरेशन के डायरेक्टर जिनका कार्यालय प्रेम कमल कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट दुर्ग में स्थित है के द्वारा काला मोती गुथने/माला बनाने का रोजगार दे रहा है, जब मैं भी इंदिरा मार्केट के कार्यालय में गयी तब उसके ऑफीस में काम करने वाले व्यक्ति मिले, वहाँ एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम सानू कुमार और होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर/डारेक्टर होना बताया। सानू कुमार ने कहा कि मेरे कंपनी के द्वारा काला मोती और धागा दिया जायेगा

इसको माला बनाकर लाना है, जब माला बनाकर वापस करेंगें तब 3500 रुपये आपको दिया जावेगा और सदस्यता ग्रहण करने के लिए पहले 2500 रुपये रजिस्ट्रेषन शुल्क जमा करना होगा। यह काम 3 साल का रहेगा कहकर आश्वासन दिया। तब मैं और मेरे साथ ऑफीस में गये अंजली मोहबीया, नर्मता यादव, हितेश ठाकुर, भावना सेन्द्रे, शशीकला सोनी, सेजल राजपुत, विद्या नायक के द्वारा भी कंपनी में 2500-2500 रुपये रजिस्टेªषन शुल्के जमा किये और ऑफीस से मिले काला मोती और धागा को लेकर घर चले गये। जब हम लोगों के द्वारा 2500 रू. रजिस्टेªषन शुल्क जमा किया गया, उस समय होमग्रोन कारपोरेशन के रोजगार समझौता 2500 रूपये जमा करने का इनवाइस और फस्ट एग्रीमेंट की प्रति दिया।

हमारे द्वारा मोती की माला बनाकर इंदिरा मार्केट कार्यालय जमा करने जाने पर जानकारी मिला कि कार्यालय में ताला लगा है। आस-पास पता करने पर जानकारी मिला कि कंपनी को बंद कर डारेक्टर भाग गया है। इस प्रकार होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर/डारेक्टर सानू कुमार के द्वारा दुर्ग शहर के बहुत सारी महिलाओं से मोती गुथने की रोजगार का लालच देकर लाखो रुपये नगदी लेकर धोखाधडी कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में आरोपी सानू कुमार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52/2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीम द्वारा प्रार्थी एवं प्रेम कमल कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित होमग्रोन कॉरपोरेषन के कार्यालय में कार्यरत् कर्मचारियों से संपर्क स्थापित करते हुए आरोपी सानू कुमार के संबंधित मोबाईल नम्बर, बैंक एकाउण्ट एवं अन्य उपयोगी दस्तावेज की जानकारियाँ एकत्र की गयी। मोबाईल नम्बर, बैंक खाता स्टेटमेंट संबंधित नोडल अधिकारी से प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। अवलोकन करने के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी सोनू कुमार अपनी पहचान छिपाने एवं घटना को संघटित रूप से अंजाम देने के लिए सभी जगहों (जैसे अपने ठहरने की व्यवस्था होटल एवं किराये का मकान, होमग्रोन कॉरपोरेषन कंपनी खोलने हेतु गोमास्ता तैयार कराना, लोगों से तालमेल बिठाने हेतु मोबाईल नम्बर प्राप्त करना) पर फर्जी दस्तावेज बनाकर उपयोग में लाया गया है। टीम द्वारा आरोपी सानू कुमार के रूकने हेतु उपयोग में लाये गये दुर्ग, रायपुर स्थित महंगें होटलों एवं अनुस्का रेसीडेन्सी स्मृति नगर दुर्ग स्थित किराये के मकान पर जाकर निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण एवं फर्जी दस्तावेज प्राप्त किये।

आरोपी सानू कुमार द्वारा होमग्रोन कॉरपोरेषन कंपनी खोलने हेतु नगर निगम दुर्ग को उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों को प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। जिससे आरोपी की पहचान सानू कुमार पिता विजय कुमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोगारी तहसील जमालपुर थाना गोगारी जिला खगडिया बिहार के रूप में सुनिष्चित की गयी। जिससे नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर खगडिया बिहार के हेतु रवाना की गयी। टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर आरोपी सानू कुमार के बारे सूचना तंत्र लगाते हुए महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गयी। जिसमें यह ज्ञात हुआ कि आरोपी सानू कुमार घटना के उपरांत अपने गांव आया था व वर्तमान में घूमने हेतु नेपाल गया है जहाँ से वह वाराणसी जायेगा। टीम द्वारा आरोपी सानू कुमार के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर लगातार 48 घंटों तक ऑपरेषन करते हुए वाराणसी स्थित शक्ति अपार्टमेन्ट षिवपुर किराये के मकान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सानू कुमार पुलिस को गुमराह करता रहा किन्तु सघन एवं तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी द्वारा बताया गया कि वह होमग्रोन कॉरपोरेषन कंपनी का डायरेक्टर था जहाँ वह लोगों को काला मोती और धागा देता था, लोगों से मोतियों की माला बनाकर लाने को कहता, जब वे माला बनाकर वापस लायेगंे तब उन्हें 3500 रु. दिया जावेगा और सदस्यता ग्रहण करने के एवज में उनसे 2500 रुपये रजिस्ट्रेषन शुल्क जमा कराता था। आरोपी ने बताया कि वह अक्टूबर माह 12 लाख रूपये उधारी लेकर में दुर्ग आया व राह चलते एक रिक्षा चालक से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने की बात कहकर उससे बातों ही बातों में उसका आधार कार्ड प्राप्त किया। उस आधार कार्ड में अपना फोटो डलवाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया, उसका उपयोग होटलों में रूकने, घटना को अंजाम देने के लिए मोबाईल सिम खरीदने के लिए किया। दुर्ग स्थित एक महंगे होटल में एक सप्ताह रूकने के दौरान आरोपी सानू कुमार ने ओएलएक्स पर सर्च कर कंपनी खोलने के लिए प्रेम कमल कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट दुर्ग का चिन्हांकन करते हुए उस जगह के प्रथम तल को 40 हजार रूपये प्रतिमाह में किराये पर लिया, होमग्रोन कॉरपोरेषन का बोर्ड स्थानीय दुकान से बनवाया, कार्यालय में फर्नीचर एवं कम्प्यूटर लगवाया एवं अपने रूकने हेतु किराये के मकान जो कि अनुस्का रेसीडेन्सी स्मृति नगर दुर्ग में स्थित है कि व्यवस्था की।

कार्यालय संचालित करने हेतु कर्मचारियों की भर्ती की। आरोपी द्वारा कार्य की अधिकता होने से अपने साथी संजय उर्फ आनंद को पटना से बुलाकर उक्त कार्य में लगाया। संजय मोती माला की व्यवस्था का कार्य संपादित करता था। आरोपी सानू कुमार ने संजय कुमार को भी अपनी पहचान छिपाकर रखने को कहा। आरोपी संजय भी फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करते हुए अपनी पहचान छिपा कर रखा। संजय कुमार होमग्रोन कॉरपोरेषन कंपनी के लिए दिल्ली जाकर मोती माला बनाने के आवष्यक सामग्री काला मोती, धागा खरीदकर उसे दिल्ली से दुर्ग पार्सल से भेजवाने का कार्य देखता था। खरीदे गये सामग्रियों का भुगतान आरोपी सानू कुमार फर्जी खोले गये बैंक खातों के माध्यम से करता था। आरोपी सानू कुमार द्वारा लगभग 40 लाख रूपये की काला मोती दिल्ली स्थित सदर बाजार से की गयी जिसे हितग्राहियों को वितरित किया गया। आरोपी संजय कुमार को टीम द्वारा पटना स्थित उसके पैतृक मकान में दबिष देकर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से 1,64,500 नगदी 27.2 ग्राम सोने की चैन कीमती 02 लाख रूपये, 01 महिन्द्रा थार गाड़ी बी.आर.01 एफ.एस. 8517 कीमती 16.50 लाख रू. जुमला कुल कीमती 20,14,500 रू बरामद। अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।

नाम आरोपी:- 01. सानू कुमार पिता विजय कुमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोगारी तहसील जमालपुर थाना गोगारी जिला खगडिया बिहार। 02. संजय उर्फ आनंद कुमार पिता अषोक राऊत उम्र 26 वर्ष निवासी रानीपुर, थाना फुलवारी षरीफ पटना बिहार।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!