छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह हुई हल्की बारिश, फिर छाए बादल, 20 अगस्त से एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ेगी..

मानसून तंत्र के प्रभाव से सोमवार सुबह राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इस बारिश ने गर्मी व उमस से राहत दिलाई। इसके बाद बादल छाए रहे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मानसून तंत्र की सक्रियता के चलते इस प्रकार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होगी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब 20 अगस्त के बाद से एक बार फिर से मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ेगी और व्यापक स्तर पर बारिश होगी। आने वाले दो दिनों में अभी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। बीते कुछ दिनों बारिश कम होने की वजह से एक बार फिर से गर्मी व उमस बढ़ने लगी है।
औसत से कम बारिश
रायपुर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक औसत से कम बारिश हुई है। अगर छह अगस्त तक के आंकड़ों को देखा जाए, तो रायपुर जिले में 518.2 मिमी बारिश हुई है। यह बीते दस सालों की इस अवधि में हुई औसत बारिश से कम है। इस साल अभी तक प्रदेश के जलाशय भी आधे से थोड़े अधिक ही भर पाए हैं।