चोरी की स्कूटी सहित 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, अम्बिकापुर से स्कूटी चोरी कर बिक्री करने की फिराक के दौरान पकड़ाए
सूरजपुर : दिनांक 18.12.23 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति चोरी की एक्टीवा स्कूटी लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है।
सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने ग्राम अधिना में घेराबंदी कर स्कूटी वाहन सहित 2 व्यक्ति अरशद अंसारी पिता मो. खुर्रम उम्र 20 वर्ष निवासी सदर रोड़ अम्बिकापुर व शमीर खान पिता मोहम्मद नसीम उम्र 20 वर्ष निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर को पकड़ा। दोनों से स्कूटी वाहन के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 17.12.23 को खरसिया रोड़ अम्बिकापुर बसंत टाकिट के पास एक दुकान के सामने से खड़ी स्कूटी चोरी कर गाड़ी का नंबर सीजी 15 सीएक्स 5118 को खुरचकर नंबर मिटा दिए। मामले में स्कूटी वाहन चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर स्कूटी वाहन कीमत 50 हजार रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।