चेक पोस्ट का निरीक्षण: सूरजपुर बॉर्डर के चेकपोस्ट पर पहुंचे एसपी आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने कहा..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बुधवार को प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौटा में लगाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। यहां तैनात पुलिस बल को दीगर जिले से आने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखने कहा। *पुलिस अधीक्षक* ने प्रतापपुर अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को थाना में लंबित अपराधिक प्रकरण के निराकरण के लिए तथा कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी प्रशांत खाण्डे व थाना प्रभारी विकेश तिवारी को कहा कि गांव में होने वाले विवाह के दौरान प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं भीड़भाड़ नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने कहा। इसके अलावा उन्होंने जवानों से चर्चा कर उनकी समस्या को जानी और उसका निराकरण किया। उन्होंने एसडीओपी से आपरेशन रक्षक अभियान के कार्यो को जाना और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रतापपुर, भटगांव, चौकी खड़गवां व लटोरी तथा इन इलाकों में बनाए गए चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। थाना-चौकी में लंबित अपराधों की जांच को लेकर प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस जवानों को कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने परिजनों को कोरोना वैक्सीन पात्रता अनुसार जल्द लगवाए। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये