छत्तीसगढ़
चरित्र संदेह की बात को लेकर पति ने पत्नी की हत्या……
गरियाबंद– दिनांक 13.09.2024 सूचक जगतुराम नेताम पिता सगरू राम उम्र 28 वर्ष साकिन अड़गड़ी थाना शोभा जिला गरियाबंद के हमराह कोमल सोरी के साथ थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी घुरवाराम के द्वारा अपने पत्नी अनीता नेताम को चरित्र संदेश के शक पर घर में रखे गेंडी के लकड़ी से सर पर प्राणघात हमला कर दिया। हमले से आरोपी की पत्नी की मृत्यु हो गई मृत्यु होने पर थाना शोभा में आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 103 (1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।