चकरभाठा मेन रोड से फल सब्जी ठेला एवं ऑटो स्टैंड को हटाने के संबंध में बिलासपुर कलेक्टर एवं थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

चकरभाठा कैंप मेन रोड में खड़े हुए फल ठेला सब्जी ठेला घूमती एवं सवारी डिलवरी ऑटो को हटाकर यथास्थान सुव्यवस्थित किया गया था जिसका पालन भी इन ठेला व आटो वालों के द्वारा किया गया था
यह की स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के कारण कुछ दिन बाद हे फिर से वही आलम हो गया है और पूर्व की भांति में मेन रोड मे ठेला व ऑटो खड़ा होने लगा जिस पर स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं किया इस कारण वही रवैया अभी तक चले आ रहे हैं यह कि डेढ़ महीना बाद लॉकडाउन के उपरांत अनलॉक हो रही है ऐसी स्थिति में व्यापारियों के दुकान के सामने ठेला एवं ऑटो वालों के खड़ा होने से भीड़-भाड़ हो रही है और नियंत्रित हो रही है कोरोना फिर नियंत्रण के बाहर होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता यह कि पूर्व में भी शासन के द्वारा किसी किसी दुकानों की सीढ़ी को तोड़ा गया था तथा और पहुच वालो कि दुकान को कुछ नही किया गया था जिससे अभी व्यापारियों में से व्याप्त रहा बिलासा बाई एयरपोर्ट चकरभाठा मेन रोड होकर यात्रीगण गुजरते हैं इस भीड़ भाड़ का सामना करना पड़ता है इस संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
1⃣बिलासपुर कलेक्टर एवं
2⃣अनुविभागीय अधिकारी महोदय बिल्हा एवं
3⃣चकरभाठा थाना प्रभारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन
आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से किशोर आडवानी सुनील मलघानी बल्लू मोती आडवाणी सुनील फोटानी पलाश कुकरेजा अनु छाबड़ा कमलेश नरवानी और कई व्यापारी गण उपस्थित थे अब देखने वाली बात यह है कि कार्यवाही कब और कैसे होती है लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये