चकरभाठा पुलिस द्वारा खुले आम मारपीट करने वाले आदतन बदमाश को किया गिरफ्तार..

चकरभाठा :- दिनांक 01.03.2021 को जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि अज्जू वर्मा एवं सूरज नेताम चकरभाठा पशु चिकित्सालय चकरभाठा कैम्प के पास आने जाने वाले लोगो से मारपीट कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के निर्देश पर टीम गठित कर तुरन्त घटनास्थल पहुंचे जहाँ अज्जू वर्मा एवं सूरज नेताम दोनो मिलकर मुकेश सूर्यवंशी से शराब पीने के लिये पैसा दो नही तो जान से मार देगे कहकर धमकी देते हुये गमछा से गला मे लपेटकर हाथ मुक्का तथा ईटा से मारपीट कर रहा था जिसे मौके तत्काल थाना लाकर आरोपियों के विरूध्द अपराध 294,506,323,327,417,34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि एच.आर.वर्मा, प्र.आर. 89 दीपक किण्डो, आर.क. 444 विकास राठौर, आर. 907 मिथलेश साहू, 970 हरेन्द्र राजपूत का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपी
1. अजय उर्फ अज्जू वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 24 वर्ष 2. सूरज नेताम पिता कलेश्वर नेताम उम्र 19 वर्ष दोनो साकिनान वार्ड क. 09 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये