घरेलू विवाद पर पत्नी ने पति के पीठ पर सब्जी काटने वाले पसली से किया वार आरोप गिरफ्तार..

रायपुर : दिनाक घटना 01.09.2021 के रात्रि 10:40 बजे, घर के अंदर प्रार्थी सुरेन्द्र नाग की पत्नि घरेलु बातों को लेकर झगडा विवाद हुआ था पत्नि ने प्रार्थी को जान से मार दूंगा कहकर घर में रखे सब्जी काटने की चाकू से पीठ के बायें तरफ पसली में मारकर चोंट पहुंचाया है, जिससे चोंट लगकर खुन निकला है, कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपिया को दिनांक 02. 09.2021 के 9:30 बजे पता तलाश कर पुछताछ किया गया जिन्होने घरेलू बातो को लेकर पति सुरेन्द्र नाग से झगडा विवाद होना सब्जी काटने के चाकू से पीठ मे मारकर चोट पहुंचना अपराध कबूल करने से आरोपिया के पेश करने पर एक सब्जी काटने का चाकू गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपियां का कृत्य जुर्म अजमानतीय होने से विधिवत गिरप्तार कर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी – सुमन साहू पति सुरेन्द्र नाग उम्र 29 वर्ष साकिन- प्रीतम नगर शमशान घाट के पास, दयाराम जंघेल का मकान थाना गुढियारी रायपुर स्थायी पता सुर्या नगर गोगांव आंगनबाडी के पास थाना गुढियारी रायपुर