ग्रामीण से मोबाइल लूटपाट करने वाले आरोपी और लूट के मोबाइल खरीददार को भूपदेवपुर पुलिस की गिरफ्तार….
भूपदेवपुर पुलिस दिनांक 28/06/2021 को ग्रामीण से मोबाइल व नगदी लूटपाट के आरोपी व लूट की सम्पत्ति के खरीददार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । मोबाइल लूट कारित करने वाला युवक अपने दो साथियों के साथ लूटपाट को अंजाम देना बताया है, जिसके दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28.06.2021 के दोपहर ग्राम कुशवाबहरी थाना भूपदेवपुर में रहने वाला गोरेश्वर साहू पिता अनंत राम साहू उम्र 52 वर्ष तेल लेने रायगढ अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर NXG क्रमांक CG13 P-8174 में गया था । गोरेश्वर साहू रायगढ से एक टीपा तेल लेकर वापस घर जा रहा था जिसे शाम करीब 04.50 बजे ग्राम केराझर लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर एक मोटर सायकल में सवार तीन लडके (उम्र करीबन 20-25 साल) पीछे से सामने आकर हार्न देने लगे तो गोरेश्वर साहू अपने मोटर सायकल को धीरे किया । इतने में एक लड़का मोटर सायकल को पीछे से लात मारकर गोरेश्वर साहू को गाडी सहित गिरा दिया । उसके बाद मोटर सायकल के पीछे बैठे दोनो लडके मोटर सायकल से उतरे और बांस के डण्डा से गोरेश्वर साहू को मारने लगे और उसके जेब में रखे 5,000 रूपये, एक JIO मोबाइल और गाड़ी का आरसी बुक, बीमा, पेन कार्ड, आधार कार्ड को लूटकर भाग गये । लूट की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अप.क्र. 128/2021 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा तथा एसडीओपी खरसिया पीतांबर पटेल के दिशा निर्देशन पर भूपदेवपुर पुलिस सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पतासाजी करते हुए संदेही विक्की चौधरी एवं अजय वैष्णव तक पहुंची । दोनों को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर संदेही अजय वैष्णव अपने अन्य दो साथियों के साथ मोबाइल व नगदी लूट करना स्वीकार किया एवं लूट की मोबाइल को विक्की चौधरी को बेचना बताया । आरोपी विक्की चौधरी लूट की मशरूका एक Jio मोबाइल कीमती 1500 जप्त को खरीदना स्वीकार किया है, जिससे प्रकरण में धारा 411 IPC जोड़ी गई । आरोपी विक्की से लूट की मोबाईल तथा आरोपी अजय वैष्णव से नगदी 500 रूपये बरामद किया गया है । दोनों आरोपी 1. अजय कुमार वैष्णव पिता महेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कबीर चौके सामने झोपडीपारा चौकी जूटमिल 2. विक्की चौधरी पिता रामलाल उम्र 24 वर्ष निवासी जूटमिल के सामने गली वार्ड क्रमांक 13 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली जिला रायगढ को आज दिनांक 09/07/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के अन्य दो आरोपियों की भूपदेवपुर सरगर्मी से तलाश कर रही है ।