गोलबाजार क्षेत्र में जुआ खेलते 12 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार…
रायपुर :- दिनांक 08.11.2023 के रात्रि थाना गोलबाजार पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि शास्त्री मार्केट स्थित सब्जी मार्केट चबूतरा में बैठकर सार्वजनिक स्थान में कुछ लोग रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के *कब्जे से नगदी रकम 15,230/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त* कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 297/23 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. आयुष लंगोट पिता जित्तू लंगोटे उम्र 20 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
2. राजू लंगोट पिता स्व. रमेश लंगोट उम्र 35 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
3. मनीष लंगोट पिता स्व. कमल लंगोट उम्र 30 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
4. विजय लंगोट पिता स्व. मन्नू लंगोट उम्र 34 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
5. अमन समुंद्रे पिता स्व. नरेश समुंद्रे उम्र 21 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
6. राजा जानी पिता स्व. रवि कुमार जानी उम्र 27 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
7. गजेंद्र नायक पिता भोकचंद नायक उम्र 34 साल बीएसयूपी कॉलोनी, थाना खम्हारडीह रायपुर
8. शंभू सीका पिता सुनील सीका उम्र 32 साल बीएसयूपी कॉलोनी, थाना खम्हारडीह रायपुर
9.महेश तांडी पिता राजू तांडी उम्र 35 साल बीएसयूपी कॉलोनी, थाना खम्हारडीह रायपुर
10. रिंकू चिहतोल पिता मुन्नू चिहटोल उम्र 30 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
11. शुभम बुंदेल पिता मुन्ना बसंत बुंदेल उम्र 26 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर
12. आकाश समुंद्रे पिता स्व. नरेश समुंद्रे उम्र 24 साल पता शास्त्री मार्केट बांसटाल थाना गोलबाजार रायपुर