छत्तीसगढ़

रायगढ़ : अम्बिकापुर के व्यवसायी से 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड….

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस द्वारा बैकुंठपुर रायगढ़ में रहने वाले शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू तथा उसके साथी जितेंद्र तालरेजा निवासी सिंधी कॉलोनी पक्की खोली चक्रधरनगर को अम्बिकापुर के व्यवसायी से 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कल ही व्यवसायी अमन अग्रवाल निवासी बरम रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

रिपोर्टकर्ता अमन अग्रवाल (28 साल) बताया कि अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लोहे एवं कोयले का व्यवसाय करता है । रायगढ़ में इसके मित्र सुनील अग्रवाल के यहां काम करने वाला शुभम अग्रवाल से अमन अग्रवाल भी अपने कार्यों में सहयोग लेता था । दिनांक 18.04.2022 अमन अग्रवाल इसके और इसके कुछ साथियों के करीब 40,04,000 रूपये जो कई स्थानों से पिछले कुछ दिनों में इकट्ठा कर शुभम के पास रखा हुआ था । उन रूपयों को अम्बिकापुर लाने बोला था और यह भी बोला कि अगर रूपये अम्बिकापुर नहीं ला पा रहे हो तो रायगढ़ के अनूप बंसल के ऑफिस में रुपए छोड़ देना । दूसरे दिन दिनांक 19.04.2022 को शुभम से मोबाइल पर संपर्क करने पर शुभम फोन नहीं उठाया । दिनांक 20.04.2022 के सुबह जब शुभम से अमन अग्रवाल की बात हुई तो शुभम दिनांक 18.04.2022 को रूपयों वाला थैला CMO तिराहा के पास कहीं गिर जाने की बात बताते हुए बताया कि 18/04/2022 को रूपयों को बैग में भरकर अपने साथी जितेंद्र तालरेजा के साथ अनूप बंसल के ऑफिस छोड़ने जा रहा था कि सीएमओ तिराहा के पहले कहीं बैग गिर गया । रिपोर्टकर्ता अमन अग्रवाल को उसकी बातें बनावटी लगी क्योंकि दिनांक 18 से 20 अप्रैल के शाम तक इस बात को शुभम नहीं बताया था । रिपोर्टकर्ता ने शंका जताया कि शुभम अपने साथी के साथ मिलकर जानबुझ कर थैले में रखे रूपयों को कहीं ठिकाने लगा दिया है । रिपोर्ट पर शुभम अग्रवाल और जितेन्द्र तलरेजा पर अप.क्र. 666/2022 धारा 420, 408 ,120बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के हमराह स्टाफ द्वारा दोनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया गया । आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को रूपयों से भरा बैग कहीं गिर जाने की बात बता रहे थे । दोनों से अलग-अलग कड़ी पूछताछ करने पर दोनों की बातों में विरोधाभाष सामने आया । अन्तत: जितेन्द्र तलरेजा ने शुभम अग्रवाल की पूरी प्लानिंग को बताया और इसके लिये शुभम द्वारा उसे डेढ लाख रूपये देने की बात बताया जिस पर शुभम भी अपराध स्वीकार कर व्यवसायी अमन अग्रवाल के 40 लाख रूपये इकट्ठे होने पर नियत खराब होना और 40 लाख रूपयों का काफी पैसा जुआ में हार जाना बताया । दोनों आरोपियों के मेमोरंडम पर ₹5,65,000 नगद, 2 नग मोबाइल एक स्कूटी जप्त किया गया है । टीआई कोतवाली द्वारा शुभम अग्रवाल के जुआ के अलावा अन्य कहां रूपये खपाये गये हैं, इस ओर विवेचना किया जा रहा है, कुछ लोगों के नाम भी सामने आये है,जिसकी तस्दीकी/विवेचना की जा रही है । अपराध में संलिप्त आरोपी (1) शुभम अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी बैकुंठपुर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (2) जितेंद्र तलरेजा पिता शंकरलाल तलरेजा उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी पक्की खोली थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!