गरियाबंद 61 किलो गांजा के साथ अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे..
कार में व्हीआईपी नंबर उपयोग कर गांजा परिवहन करते 03 पुरूष व 01 महिला तस्कर गिरफ्तार...
गरियाबंद : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशन में जिले के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के कुशल मार्ग दर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे के नेतृत्व में थाना देवभोग प्रभारी विकाश बघेल द्वारा सूचित करते हुये हमराह स्टाफ के दिनांक 08.09.2021 को मुखबीर के बताये एक सफेद रंग की इंडिगो कार क्रमांक CG 04 HA 5540 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा उडिसा प्रांत से खुटगाव नाका देवभोग की ओर आ रहे है कि सूचना पर घटना स्थल खुटगांव नाका के पास दिगर प्रान्त उडीसा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की इंडिगो कार क्रमांक CG 04 HA 5540 को घेराबंदी कर रूकवाया गया जिसके अंदर में 04 व्यक्ति थे जो चारों बाहर आये जिसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 01. शादाब खान पिता नसी मुद्दीन खन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाची जिला बारापत उत्तर प्रदेश 02. इंद्रीश शेख पिता मो. कोसर उम्र 19 वर्ष 03. आर्शी उर्फ अरशी खान पति इंद्रीश उम्र 20 वर्ष निवासी नरेला पाकेट सेक्टर 04 ए-6 वेस्ट दिल्ली, 04. घनश्याम मेहर पिता मधुसुदन उम्र 59 वर्ष निवासी बदलियामाल थाना जुनागढ़ उड़िसा का रहने वाला बताये कि सफेद इंडिगो कार क्रमांक CG 04 HA 5540 की तलाशी लिया गया जो उसके कार के डिग्गी में अंदर तीन नग बैग जो एक भूरा काला रंग का बैग, एक नीला रंग का बैग, एक लाल रंग का बैग में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा भूरा रंग की प्लास्टिक झिल्ली में लपटा हुआ क्रमशः 25.200 किलो ग्राम, 23.200 किलो ग्राम, 12.600 किलो ग्राम कुल 61.00 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 4,88,000/-रूपये, तथा नगदी रकम 6060/-रूपये व दो नग पुरानी इस्तेमाली मोबाईल कीमती 5500/- रूपये कुल जुमला कीमती 6,99,650.00/-रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, जप्तशुदा मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज का नहीं होना पाया गया कि आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से 01 महिला व 03 पुरूष आरोपीयान के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 260/2021 धारा 20(ख) NDPS Act अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयान को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना देवभोग के निरीक्षक विकास बघेल, हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 321, 109, 789, 90, आरक्षक 275, 276, 233, 454, 320, 330 महिला आरक्षक 772, सहा. आर. 41 की सराहनीय भुमिका रही।