छत्तीसगढ़

गरियाबंद : 34 किलो गांजे के साथ तस्कर 02 गिरफ्तार, दो दिनों में लगातार दूसरी बार अवैध गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

गरियाबंद : – आज गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को अवैध गांजा परिवहन के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी छुरा को पुलिस टीम बनाकर करवाई हेतु निर्देश दिए । बताए गए मुखबीर के निशानदेही पर थाना प्रभारी द्वारा एक लाल रंग के होण्डा स्टनर मोटर सायकल कमांक सीजी 06 जीबी 3007 में दो व्यक्ति जो उड़ीसा से छुरा होते हुए रायपुर की ओर जा रहे थे जिनके साथ एक बोरा भी था संदेह के आधार पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सूचना दी गई जिनके पहुंचने के बाद तलाशी लेने पर बोरे मे 34किलो 500ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमत 1लाख 70हजार बरामद किया गया साथ में दो मोबाइल एवं ₹300 नगद व मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही की जा रही है

पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के दिशा निर्देश एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज डॉ आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में गरियाबंद पुलिस की सक्रियता के परिणाम स्वरूप अवैध तस्करी पर लगातार कार्यवाही हो रही है । गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा , हीरा ,शराब , वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा – निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , संतोष महतो के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान में एक बड़ी सफलता फिर मिली है

बीते कल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से होते गांजा तस्कर गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल छुरा थाना प्रभारी संतोष भू आरँया को निर्देशित करते हुए उन्हें पकड़ने का निर्देश दिया था । मुखबिर सूचना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद को सूचित कर आरोपीयो द्वारा मादक पदार्थ गांजा को छिपाने व नष्ट करने की अंदेशा पर बिना विलम्ब किये हमराह स्टाफ एवं गवाहन के सिध्दबाबा चौक ग्राम बोरियाझर के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया गया कुछ समय पश्चात दो व्यक्ति मोटर सायकल सवार मोटर सायकल के बीच में बोरियां रखे हुए आये जिन्हें रोककर पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम मनोज ईसाई निवासी जिडॉर थाना पीपरछेड़ी तथा पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम योगेश तारक निवासी हरदी थाना छुरा जिला गरियाबंद का निवासी होना बताया जिनका विधिवत तलाशी लिया गया मनोज देसाई एवम योगेश तारक के कब्ज़े से 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 10,000 रूपयें तथा नकदी रकम 300 / रूपया तथा मोटर सायकल के बीच में रखे तीन बोरियों में भरे मादक पदार्थ गांजा का तौल कराने पर तीनो बोरियो में कुल 34.500 किलो ग्राम किमती 1,70,000 / रूपये तथा एक नग मोटर सायकल कीमती 40,000 रूपये जुमला किमती 220,300 / रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया आरोपीयो का कृत्य धारा सदर 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर0 कर प्रकरण अजमानतीय होने से गिर0 की सूचना परिजन को दिया जाकर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , सउनि श्रवण विश्वकर्मा प्र0आर0 107 हीरालाल चंद्राकर , प्र ० आर ० खिलेश्वर कश्यप ,अंगदराव आरक्षक , हरिहर साहू माधव साहू , रवि सिन्हा, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, टेमन दुबे,प्रहलाद थानापति,शिवदयाल नागेश , दयानंद गौर , राजेन्द्र गायकवाड़ , पुष्पेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

नाम आरोपियान
01 , मनोज ईसाई पिता एम ० एस ० जार्ज उम्र 52 वर्ष ग्राम जिडार थाना पीपरछेड़ी जिला गरियाबंद ।
2. योगेश तारक पिता मयाराम उम्र 40 वर्ष ग्राम हरदी थाना छुरा जिला गरियाबंद

जप्त सम्पत्ति
-01 . गांजा मादक पदार्थ 34.500 किलोग्राम किमती 1,70,000 / रूपया
02. दो नग एण्ड्राईड मोबाईल किमती 10,000 / रूपया
03. एक मोटर सायकल होण्डा स्टनर कं 0 सीजी 06जीबी 3007 किमती 40,000 / रुपया 04. नगदी रकम 300 / रूपया । कुल जुमला किमती 2,20,300 / रूपया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!