गरियाबंद पुलिस की अवैध शराब तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी महुआ शराब बिक्रेता के विरूद्ध अपराध दर्ज..
अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से करता था महुआ शराब का बिक्री

जिला गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे कच्ची महुआ शराब तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर दिनांक 09.05.2021 को रेड कार्यवाही करने भेजा गया था तभी मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर घटना स्थल ग्राम लचकेरा खपरीपारा मोड़ के पास रेड कार्यवाही करने पर आरोपी नरसींग यादव पिता हीरा लाल उम्र 37 वर्ष साकिन बनचरौदा थाना आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.) ने अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से ग्राम लचकेरा खपरीपारा मोड़ के पास में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु तीन नग प्लास्टिक की 05 लीटर वाली जरकीन में करीबन 05-05 लीटर कुल करीबन 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को रखा था।
जिसे रेड कार्यवाही कर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 92/21 धारा 34(2) छ.ग. आब. एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। जिसे न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर से थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, प्रआर0 रब्बान खान, नेमीचंद पटेल, आर0 करम जांगड़े, जलेश रा़त्रे का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी:- नरसींग यादव पिता हीरा लाल उम्र 37 वर्ष साकिन बनचरौदा थाना आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.)
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये