गरियाबंद : दहेज की मांग करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे फिंगेश्वर पुलिस की त्वरित कार्यवाही आरोपी भेजे गए जेल….
गरियाबंद : थाना फिंगेश्वर की सक्रियता व मामला महिला संबधित होने से मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए आरोपी को 01 दिवस के अंदर पकड़ कर, मामलें में आरोपी साहिल देवार द्वारा पीड़िता को सादी के कुछ समय बाद से ही आए दिन गली गलौच कर मायके से मोटरसायकल लेने के लिए पैसा मांगने बोलते रहता था प्रार्थीया द्वारा मना करने पर प्रार्थिया के पति साहिल देवार द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए दूसरा सादी करूंगा कहकर
प्रार्थिया के साथ मारपीट करते रहता है तथा प्रार्थिया को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है, दिनांक 12,10,2022 के सुबह करीबन 08:00 बजे प्रार्थिया के साथ मारपीट कर दूसरा सादी करूंगा बोलकर प्रार्थिया को छोड़कर निकला है जिसे प्रार्थिया के माता पिता द्वारा समझाने के बाद भी नही मान रहा है की प्रार्थिया को शारीरिक और मानसिक रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित करने की रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 314/22 धारा 294, 506, 498(ए) भादवि कायम किया जाकर
मामला महिला संबंधित व प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल देवार पिता मुकद्दर देवार साकिन फिंगेश्वर द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामला घरेलू हिंसा का होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया