खमतराई क्षेत्र में चोरी की 03 घटनाओं को कारित करने के पश्चात् पुनः चोरी करने के उद्देश्य से दुकान तलाशते शातिर चोर गिरफ्तार..
रायपुर – चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 28-29.05.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना खमतराई पुलिस की रात्रि गश्त टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी। इसी दौरान एक व्यक्ति थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी चैक पास संदिग्ध अवस्था में अपने हाथ में एक राॅड लेकर घुमते दिखा, टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से बातचीत का प्रयास करने पर वह राॅड को फेंककर भागने लगा जिसे टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू मौर्या निवासी रावाभांठा खमतराई रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा रिंकू मौर्या से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी करने की नियत से दुकान की तलाश करने के साथ ही थाना खमतराई क्षेत्र के अलग – अलग 03 दुकानों में चोरी करना बताया।
विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी रिंकू मौर्या ने बताया कि वह *दिनांक 20-21.05.22 की दरम्यानी रात्रि भनपुरी स्थित भारती मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दराज में रखें नगदी रकम 5,000/- रूपये चोरी किया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खतमराई में अपराध क्रमांक 360/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
दिनांक 26-27.05.22 की दरम्यानी रात्रि भनपुरी चैक स्थित सागर मेटाडोर ट्रांसपोर्ट आॅफिस का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें नगदी रकम 27,000/- रूपये चोरी किया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खतमराई में अपराध क्रमांक 371/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
दिनांक 27-28.05.22 की दरम्यानी रात्रि व्यास तालाब चैक बीरगांव स्थित जयश्री इंटरप्राईजेस दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम लगभग 20,000 रूपये एवं 08 नग चांदी के 10 ग्राम सिक्के जुमला कीमती लगभग 25,000/- रूपये को चोरी किया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खतमराई में अपराध क्रमांक 372/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
जिस पर आरोपी रिंकू मौर्या को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 4,500/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का राॅड जप्त कर कार्यवाही की गई।
आरोपी रिंकू मौर्या शातिर चोर है जो पूर्व में भी थाना कबीर नगर एवं थाना सरस्वती नगर से चोरी के प्रकरण मंे जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा थाना गुढ़ियारी में दर्ज धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में स्थायी वारंट भी जारी किया गया है। गिरफ्तार आरोपी- रिंकू मौर्या पिता श्याम मौर्या उम्र 30 साल निवासी पंचायत भवन के पास रावाभांठा थाना खमतराई रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज सिंह परिहार, आर. सुदीप मिश्रा, विकास सिंह, मोहित वर्मा, हेमंत गिलहरे एवं मुकेश राजपूत थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।