छत्तीसगढ़

क्रियेटिव फैशन आर्ट्स दुर्ग में आयोजित दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त संस्था क्रिएटिव फैशन आर्ट एकेडमी दुर्ग बैगापारा में दीपावली मिलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया गीत संगीत और काव्य पाठ के साथ ही कम उम्र में स्टोरी टेलर के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इस वर्ष नाम दर्ज कराने वाली बालिका नायरा रँगारी (पीहू) का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर क्रिएटिव फैशन आर्ट्स की डायरेक्टर श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव ने अतिथि गण का स्वागत करते हुए दीपावली की बधाई दी

मुख्य अतिथि कन्या प्रदेश संयोजिका (भाजपा )श्रीमती आशा सुब्बा विशेष अतिथि कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनिता तिवारी विशिष्ट अतिथि समाजसेविका श्रीमती मधु गजपाल श्रीमती किरण उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत गायिका जया फ्रैंक ने साई बाबा जी के भजन मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए गीत से कार्यक्रम का आगाज किया दुर्ग हिंदी साहित्य कार के सचिव श्री नवीन तिवारी ने काव्य पाठ कर माहौल को रोचक बनायाIMG 20201130 WA0017

सईद हाफिज मिर्जा ने शिरडी वाले साई बाबा गीत की प्रस्तुति दी क्रांति उमरे रजनीश श्रीवास्तव श्री धीरज रँगारी डॉ एस के साहू जया फ्रैंक उत्कर्ष श्रीवास्तव ने भी छत्तीसगढ़ी गीत से मनोरंजन किया शाम 6 बजे से रात्री 10 बजे तक सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया मुख्य अतिथि श्रीमती आशा सुब्बा व पीहू के नृत्य ने समा बांध कर रखा कार्यक्रम का संयोजन उत्सव श्रीवास्तव ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया ।। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!