कोरबा – बड़ी मात्रा में गांजा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार 79 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त….

कोरबा जिले में नए पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालने के बाद से ही अवैध कार्यों में रोक लगाने लगातार कोशिश की जा रही है नवनियुक्त एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह दर्री के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.9.2021 को चौकी हरदी बाजार पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी किया गया। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 12 एजेड 7539 पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगी पहले से ही मौके पर तैनात हरदीबाजार पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा और कार की तलाशी ली गई जिसमें मादक पदार्थ गांजा 74 पैकेट कुल वजन 79.300 किलोग्राम पाया गया। जिसकी कीमत लगभग ₹475800 है कार और गांजे को जप्त करते हुए आरोपी अमीर दास पनिका पिता स्व0 ज्ञानदास पनिका निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व धारा 20 ;बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।