कोरबा : बारिश की पानी के निकासी की बात को लेकर विवाद हत्या, आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार….

कोरबा : दिनांक 04.07.2021 को प्रार्थिया परमिला बाई थाना बांकीमोंगरा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि शाम करीब 5ः00 बजे जसपाल कवंर एंव मेरे पति संतराम यादव के बीच बारिश गंदा पानी की निकासी की बात को लेकर आपसी वाद विवाद होकर लड़ाई झगड़ा हुये, जसपाल कवंर द्वारा मेरे पति संतराम यादव को लकड़ी के डंडा से सिर पर मार दिया, मारने से सिर में चोंट आकर खुन बहने लगा, जिसे ईलाज हेतु पड़ोसी लोग अस्पताल लेकर गये हैं।
दिनांक 04.07.2021 के 07ः45 बजे एसईसीएल अस्पताल बांकीमोंगरा से मेमो प्राप्त हुआ कि संतराम यादव को मृत हालात में जसपाल कंवर, रतन कंवर तथा महेन्द्र के द्वारा समय करीब शाम 6ः14 बजे एसईसीएल अस्पताल में छोड़कर भाग गये हैं।
मृतक संतराम यादव के पिता सुदम साय द्वारा अपने पुत्र संतराम यादव के मृत्यु के संबंध में आरोपी जसपाल कवंर के द्वारा मारने से मृत्यु होना तथा शव एसईसीएल अस्पताल बांकीमोंगरा में होने की सूचना दर्ज कराये जाने पर मर्ग कं. 25/21 दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया। आरोपी अपने जीजा भरत कंवर निवासी कुमगरी, थाना.दर्रा जिला कोरबा के घर छीपा हुआ था। जिसे सूचना के 03 घंटे के भीतर ही पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया। दिनांक 05.07.2021 को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर उप जेल कटघोरा दाखिल कराया गया है।