कोरबा : आदतन मोटर सायकल चोर को पकडने मे मिली रामपुर पुलिस को सफलता…
कोरबा :- प्रार्थी अमित कुमार परस्ते द्वारा चौकी उपस्थित आकर अपनी मोटर सायकल CD डिलक्स कमांक CG 12 AJ 1345 की गीता देवी हास्पीट कोरबा के सामने से चौरी हो जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 240/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 09.04.21 को प्रार्थी छोटू प्रसाद अगरिया अपनी मोटर सायकल स्पलेण्डर प्लस कमांक अधीक्षक महोदय श्री योगेश साहू द्वारा समय समय पर cG 12 AJ 5076 को जिला अस्पताल कोरवा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ।
बरिष्ठ अधिकारियो के र्निरदेशानुसार थाना कोतवाली के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी रामपुर एवं स्टाफ के साथ चोरी गई दोनो मोटर सायकलो की सरग्मी से पता तलाश की गई। श्रीमान पुलिस अरधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्र में लगवाये गये सीसी टीवी कैमरो की अत्यधिक मेहनत एवं लगन से जांच करने पर दोनो घटनाओं में एक ही लडके द्वारा घटना कारित करना प्रतित हुआ जिसके आधार पर स्थानीय मुखबीरो की सहायता लेने पर संजय दास महंत उरफ आटो केसरिया पिता राजेश्वर दास महंत उम्र 19 वर्ष साकिन
कांशी नगर चौकी रामपुर द्वारा दोनो घटनाओ को कारित करने की पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई। घटना के बाद से आरोपी सकुनत से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 10.04.2021 को घेराबंदी कर पकड कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और आरोपी के कब्जे से दोनो मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
अपील
कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने दो पहिया वाहनो को किसी भी स्थान पर लावारीस हालत में न छोडे जिससे अपराधीक त्तवो को अपराधीक गतिविधिया करने से रोका जा सकें।