छत्तीसगढ़

कोटा पुलिस द्वारा 05 अलग-अलग मामलो में 05 आरोपियों पर कार्यवाही कर भेजा रिमांड में…

बिलासपुर : 01. दिनांक 22.08.2022 के 16:00 बजे प्रार्थी किशुन सिंह साकिन अमाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.08.2022 के 11.00-11.30 के मध्य घर में सीटकनी लगाकर नहाने गया था जब घर आया तो देखा कि दरवाजा खुला है, फुल पैंट का दिशा बदल गया है, फूल पेंट को चेक करने पर जेब में रखे नगदी ₹15000 एवं घर के पठेरा में रखे जिओ कंपनी का मोबाइल तथा माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल नहीं था जुमला कीमती ₹16500 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर संदेही चमन भारद्वाज पिता कामता प्रसाद उम्र 23 साल साकिन अमाली से पूछताछ करने पर नगदी रकम 15000 में से ₹5000 खर्चा करने एवं ₹10000 तथा चोरी किए 02 मोबाइल को पेश करने पर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी चमन भारद्वाज पिता कामता भारद्वाज उम्र 23 साल साकिन अमाली थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

02. दिनांक 23.08.2022 मुखबिर की सूचना पर ग्राम नेवरा, खुरदूर, भौवाकापा में कोटा पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें

01.ग्राम नेवरा में आरोपी शत्रुहन बंजारे पिता गुलाब बंजारे उम्र 30 साल साकिन नेवरा से 22 लीटर महुआ शराब,

02.ग्राम खुरदूर में आरोपी किशन गेंदले पिता भाग बली गेंदले उम्र 50 साल साकिन खुरदुर से 20 लीटर महुआ शराब

03.ग्राम भौवाकापा से आरोपी रामझूल टोडर पिता श्रीचंद टोडर उम्र 54 साल साकिन भौवाकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर से 25 लीटर महुआ शराब जुमला 67 लीटर महुआ शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपराध धारा सबूत का पाए जाने से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

03. दिनांक 23.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की गनियारी वर्मा मोहल्ला में अवैध रूप से गांजा बिक्री किया जा रहा है सूचना पर मुखबीर के निशानदेही पर गनियारी वर्मा मोहल्ला में संदेही राजकुमारी वर्मा पति कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 33 साल साकिन गनियारी वर्मा मोहल्ला थाना कोटा मौके पर मिली, जिसके कब्जे से 0.5 कि.ग्रा. गांजा कीमती ₹3000 मिला। जिसे वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियां राजकुमारी वर्मा पति कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 33 साल साकिन गनियारी वर्मा मोहल्ला थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!