छत्तीसगढ़
कबीरधाम : गांजा तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

कबीरधाम :- दिनांक 09.06.2020 को थाना पण्डरिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नया बस स्टैण्ड पण्डरिया में राहुल स्वीपर पिता हरियर स्वीपर उम्र 42 वर्ष साकिन बैरागपारा पंडरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु अपने घर में रखा हुआ है। उक्त सूचना की तस्दीकी करने हेतु थाना पण्डरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर विधिसंगत् राहूल स्वीपर के घर की तलाशी लेने पर 01.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15,000 रूपये प्राप्त होने पर उक्त मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी राहूल स्वीपर को नारकोटिक एक्ट की धारा के तहत् गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाकर रिमांड में भेजा गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये