एन.टी.पी.सी. सीपत में लोहे का चैनल चोरी करने वाला आरोपी आटो के साथ गिरफ्तार…
सीपत : प्रार्थी नीरज सोनी पिता नारायण सोनी उम्र 41 साल निवासी एनटीपीसी सीपत का दिनांक 31-10-2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दोपहर करीबन 12-30 बजे एन टी पी सी से एक नग लोहे का चैनल को वाहन क्रमांक सीजी 10 एडी 7063 डिलिवरी आटो लाल कलर में चोर चोरी कर ले गया है जो घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,
आरोपी किशोर कुमार पिता स्व गुहाराम केशर उम्र 40 साल निवासी सीपत थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को चोरी गये लोहे के चैनल को आटो के साथ पकड़ा जो पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया, जो विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 31.10.2022 गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी :- किशोर कुमार पिता स्व गुहाराम केशर उम्र 40 साल निवासी सीपत थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जप्ती :- जप्ती सामान एक नग आटो वाहन क्रमांक सीजी 10 एडी 7063एवं लोहे का चैनल