एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
रायपुर : दिनांक 26.09.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि मंदिरहसौद क्षेत्र में 01 व्यक्ति दोपहिया वाहन की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री लम्बोदर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश नवरंगे निवासी खरोरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कैलाश नवरंगे से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी कैलाश नवरंगे को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके के द्वारा जिला रायपुर आसपास के जिलों से कुल 15 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।
आरोपी कैलाश नवरंगे कोे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर *कब्जे से चोरी की कुल 15 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त* किया गया है। आरोपी से जप्त चोरी की 06 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी के विरूद्ध जिला रायपुर सहित जिला कोरबा, बलौदाबाजार, बिलासपुर एवं महासमुंद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी कैलाश नवरंगे पूर्व में चोरी के प्रकरण में थाना खरोरा से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी -कैलाश नवरंगे पिता भागीरथी नवरंगी उम्र 21 साल निवासी पंडा परसवनी ग्राम पंचायत देवर तिल्दा थाना खरोरा।