छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार घटना कर उड़िसा और रायगढ़ में छिपकर रह रहा था आरोपी…

बिलासपुर : प्रार्थीगण भरत यादव पिता परसराम यादव एवं प्रकाश यादव पिता बालमुकुंद यादव दोनो निवासी हेमूनगर थाना तोरवा उपस्थित होकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराये कि आरोपी आशीष पात्रो पिता स्व श्री गणेश पात्रो उम्र- 32 वर्ष सा. – कोतरा दशरथ पान ठेला के पास थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ जिला – रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये 7,90,000 रु. की ठगी की गई है । प्रार्थगण की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्र.- 88 / 2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के पूर्व ही फरार हो गया था, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उ.पु.म.नि. / वरि. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश किया गया जो आरोपी उड़िसा के बृजराजनगर तथा रायगढ़ में अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था जिसे तकनिकी साक्ष्य के आधार पर छिपे हुये स्थान का पता लगाकर रायगढ़ दबिस दिया गया जहां आरोपी सुनसान एरिया में हुलिया बदलकर किराये की मकान में रह रहा था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जुर्म स्वीकार किया जिसके कब्जे से तलासी लेने पर नगद रकम 1,00,000रु. 01 नग लेपटाप, 02 नग मोबाईल, 01 नग ए.टी.एम. कार्ड 01 नग पैन कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा – फैजुल होदा शाह, उनि.- हृदय पटेल, उनि साईवर सेल – प्रभाकर तिवारी आरक्षक- 544 अनुप किण्डो, 964 कमलेश्वर शर्मा, 192 धर्मेन्द्र साहू, महिला आर. साईबर सेल 1506 सकुन्तला साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!