छत्तीसगढ़
आबकारी एक्ट प्रकरण में 01आरोपी को थाना कोटा पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार…
बिलासपुर : मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ग्राम मोहंदी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा हैं कि सूचना तस्दीक पर गवाहों को साथ रखकर मुखबीर के निशानदेही पर रेड कार्यवाही किया एक व्यक्ति शराब बिक्री करते मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार पात्रे पिता बिसाहू प्रसाद पात्रे उम्र 48 साल ग्राम मेहंदी थाना कोटा का होना बताया जिसके कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक जेरी के में 15 लीटर क्षमता वाली डब्बा में रखा हुआ 13 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 1300रु बरामद हुआ, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा ,स उ नि हेम सागर पटेल ,आर.1309 गोविंदा जायसवाल,1109 मिथलेश, आर.1356 संजय श्याम ,191 आशीष वस्त्र कार, 1109 मिथिलेश सोनवानी की विशेष भूमिका रही।