आपसी विवाद में घर में जबरन प्रवेश कर महिला को गाली-गुफ्तार कर उसके सिर में लकड़ी पाटा से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार…

जशपुर : थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम दर्रापारा में रहने वाली 65 वर्षीय बुजूर्ग दिनांक 17.11.2021 के शाम को घर में थी रात्रि करीबन 19ः15 बजे इसके पड़ोस में रहने वाला अशोक एक्का किसी बात को लेकर विवाद करते हुये जबरन इसके घर में घुस आया और घर अंदर से दरवाजा को बंद कर जबरदस्ती इसे पलंग में बैठने को बोला। प्रार्थिया द्वारा अशोक एक्का को मना करने पर उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये दरवाजा बंद करने वाला लकड़ी पाटा से सिर में प्राणघातक हमलाकर चोंट पहुंचाया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपी अशोक एक्का के विरूद्ध 458, 294, 506, 323, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना कारित कर फरार हो गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग आरोपी के ग्राम तालासिली चौकी सोनक्यारी में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा ग्राम तालासिली जाकर पता-तलाश कर आरोपी अशोक एक्का को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ में घटना दिनांक समय को उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण के *आरोपी अशोक एक्का उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दर्रापारा कुनकुरी थाना पत्थलगांव* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 22.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया, उ.नि. ललित नेगी, प्र.आर. 375 प्रेमप्रकाश कुर्रे, आर. 225 सुरेन्द्र यादव, आर. 118 लव कुमार, आर. 616 प्रमोद जोल्हे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।