छत्तीसगढ़
आनलाईन सट्टा खिलाने वाले 01 सटोरियों के विरूद्ध चांपा पुलिस ने की कार्यवाही, भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हो रहे मैच के दौरान सट्टा खिलाया जा रहा था

जांजगीर-चांपा : ऑनलाईन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थे। इसी क्रम मे दिनांक 25.09.22 को सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कदम चौक रानी रोड नकीब किराये के मकान में रहता है जो भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हो रहे मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहे है। जिस पर तत्काल चांपा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ नकीब खान अपने मोबाईल के माध्यम से DIAMOND EXCH9 औऱ MERCEDEXCH साईड में यूजर नेम बनाकर 50000 हजार रूपये का दांव लगाना पाया गया जिस पर आरोपी के कब्जे से 5600 रूपये नगदी रकम एवं 01 नग मोबाईल बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी के विरूद्ध 04 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। ऑनलाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी खेलने वालों के विरूद्ध जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।