अश्लील शब्दों का उच्चारण कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार….

जशपुर : थाना-सन्ना क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया थाना-सन्ना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 25-10-2022 को कम्प्यूटर सेंटर एवं ग्राहक सेवा केन्द्र छिछली शाम लगभग 6ः30 बजे पीडीएफ प्रिंट आउट कराने गई थी।
आरोपी भूपेन्द्र यादव प्रार्थिया के साथ अश्लील शब्दों का उच्चारण करते हुए छेड़छाड़ करने लगा, प्रार्थिया दौड़कर दुकान से बाहर आ गई, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में अपराध क्रमाक 111/2022 धारा 354 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी भूपेन्द्र यादव उम्र 24 वर्ष, ग्राम-छिछली ‘‘अ’’ थाना-सन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी भूपेन्द्र यादव उम्र 24 वर्ष के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 27-10-2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।