अवैध शराब पर आरंग पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी तीन शराब कोचियो को भेजा जेल….

रायपुर : दिनांक 21.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि ओमनी वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिकी करने हेतु महासमुंद से आरंग की ओर आने वाली है, कि सूचना तस्दीक हेतु ग्राम पारागांव निसदा मोड़ एनएच 53 रोड़ के पास पहुंचकर वाहनो को चेक किया जा रहा था कि महासमुंद की ओर से एक पुरानी सिल्वर रंग की ओमनी वाहन बिना नंबर प्लेट लगा आयी जिसे घेराबंदी कर रोका जो वाहन चालक के साथ पीछे दो व्यक्ति बैठे मिले वाहन को चेक किया तो वाहन में 06 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की शराब कुल 288 नग पौवा किमती 34560 रूपये का अवैध शराब रखकर परिवहन करते मिला नाम पता पूछताछ पर चालक ने अपना नाम चन्द्रशेखर पिता लखनलाल यादव 22 वर्ष सा० जोरा थाना तेलीबांधा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 1. लालकुमार देवागंन पिता गौतराम देवागंन उम्र 42 वर्ष सा० शास्त्रीनगर आरंग थाना आरंग जिला रायपुर, 2. बिनेश कोसले पिता दाउलाल 28 वर्ष सा० भैसमुंडी थाना खरोरा जिला रायपुर का रहने वाला बताया
जिनको अवैध शराब रखकर परिवहन करने के संबंध में कागजात पेश करने बोलने पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज पेश नही किया आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने उक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहन ओमनी को संयुक्त कब्जा से जप्त किया गया। आरोपियों को अप०क० 486 /2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में दिनांक 21.08.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रायपुर में पेश किया गया है।