छत्तीसगढ़
अवैध रेत खनन कर परिवहन के विरूद्ध पुलिस प्रशासन एवम खनिज विभाग का सयुंक्त टीम द्वारा कार्यवाही…
बिलासपुर : पुलिस तथा खनिज विभाग का रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते रात को पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम के द्वारा सेंदरी व कछार के रेत घाट का रात्रि कालीन गस्त व निरीक्षण किया गया । मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 हाईवा क्रमांक CG 10 C 9578 और 01 ट्रेक्टर क्रमांक CG10 BF 0945 अवैध उत्खनन कर परिवहन कर करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर वाहनों को थाना कोनी और सरकंडा में रखा गया। जिन पर माइनिंग विभाग के द्वारा विधीवत कार्यवाही किया गया है ।