छत्तीसगढ़
अवैध रूप से सागौन लकड़ी तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता..
मुंगेली : दिनांक 29.10.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पैजनिया से अवैध सागौन लकड़ी को कुछ व्यक्ति अपने पिकअप में भरकर लोरमी के रास्ते पंडारिया की ओर जा रहे हैं, की सूचना पर लोरमी पुलिस द्वारा पिकअप का पीछा करते हुए ग्राम शारधा में नाकाबंदी कर आरोपियों के पिकअप को रोककर आरोपियों के कब्जे से सागौन लकड़ी जिसमें 100 नग पल्ला,10 नग चौखट, 6 नग पाटी बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379,34 भादवी के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।