छत्तीसगढ़

अवैध रूप से विदेशी सिगरेट रखने एवं बेचने वाले आरोपियों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस ने की कार्यवाही…

मुंगेली : जिले में अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर देवांगन पान मसाला के संचालक महेन्द्र देवांगन एवं एक अन्य संस्थान के संचालक आनंद लालवानी के विरूद्ध अवैध रूप से विदेशी सिगरेट रखने एवं बेचने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 44 पैकेट इंडोनेशिया की सिगरेट एवं 02 पैकेट पीकॉक क्लासिक किंग कंपनी की सिगरेट कीमती 11120/- रूपये जप्त किया गया है, एवं आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। विदित हो कि पान मसाला एवं सिगरेट उत्पादों में 80 प्रतिशत भाग में स्वास्थ्य संबंधी चेतावानी अंकित होना अनिवार्य है,किन्तु जब्त सिगरेट में चेतावनी अंकित होना नहीं पाया गया जो नियम विरूद्ध होने से तंबाकू नियंत्रण कानून कोटपा एक्ट 2003 के तहत कार्यवाही का प्रावधान है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!