छत्तीसगढ़

दुर्ग : मोबाईल चोर चढा खुर्सीपार पुलिस के हत्थे, बदमाश के विरूद्ध खुर्सीपार थाने में पूर्व में कई मामले दर्ज..

दुर्ग : ज्ञात हो कि प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार जंघेल पिता मंगलु राम जंघेल उम्र 46 वर्ष निवासी कोहका भिलाई का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.02.2022 को रात्रि करीबन 01.45 बजे नेशनल हाइवे जी ० ई रोड खुर्सीपार में रोड स्वीपिंग मशीन वाहन में हाइवे रोड की सफाई कर रहा था तथा अपना संमसंग कंपनी का मोबाईल फोन व हेल्फर का रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन व काला रंग का बैग जिसमे 2 नग थर्मस 3 नग कप कीमती 25,000 रूपये को डेसबोर्ड में रखकर नीचे उतरकर साईड ब्रश का चैन लगा रहे थे की कोई अज्ञात चोर डेसबोर्ड मे रखा 2 नग मोबाईल तथा बैंग को चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार मे अपराध दर्ज की गयी ।

प्रार्थी से पूछताछ करने पर बताया एक ग्रे कलर की एक्टिवा वाहन से 3 व्यक्ति मुह बांधकर आये और तेजी से खुर्सीपार गेट की ओर भाग जाना बताए संदेहियों एवं पुराने चोरो से पुलिस लगातार पुछताछ करती रही इसी दौरान पुलिस को ग्रे कलर की एक्टिवा वाहन के संबंध में कुछ जानकारी मिली जो पुराने चोर लक्की निवासी डबरा पारा भिलाई 03 का होना पता चला जो रात्रि में मुकेश एवं सागर शर्मा के साथ घुमते हुए देखा गया तभी 1. मुकेश सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी बालाजी नगर वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण नगर खुर्सीपार 2. सागर शर्मा पिता शारदानंद शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी खुर्सीपार गेट एकता नगर जोन 02 खुर्सीपार को पकड़कर थाना लाया। जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल 01 कप थर्मस एवं घटना मे प्रयुक्त ग्रे कलर का एक्टिवा जुमला कीमती 45,000 रूपये का बरामद किया गया । आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है एक अन्य आरोपी लक्की का पता तलाश जारी है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक लखन लाल साहू आरक्षक राकेश अन्ना , राकेश चौधरी , डी ० प्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

नाम आरोपी 1. मुकेश सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी बालाजी नगर वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण नगर खुर्सीपार 2. सागर शर्मा पिता शारदानंद शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी खुर्सीपार गेट एकता नगर जोन 02 खुर्सीपार 3. लक्की निवासी डबरा पारा मिलाई 03 अपराध कमांक खुर्सीपार 38 / 2021 379 भादवि.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!