छत्तीसगढ़
अवैध रूप से फटाकों का संग्रहण करने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही…

मुंगेली : दीवाली त्यौहार के मद्देनजर अवैध रूप से फटाकों के संग्रहण करने वालों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना सरगांव द्वारा मुखबिरों से सूचना मिली कि ग्राम बावली में राजेश किराना दुकान में आरोपी गनिराम साहू द्वारा अवैध रूप से फटाका का संग्रहण किया जा रहा है, कि सूचना पर मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी गनिराम साहू के कब्जे से 70 पैकेट फटाका कीमती 14650/- रूपये जप्त कर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार लक्ष्मी किराना/फैंसी दुकान में आरोपी संतोष पाल के द्वारा अवैध रूप से फटाका संग्रहण की सूचना पर सरगांव पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी संतोष पाल के कब्जे से 49 पैकेट अवैध फटाका कीमती 13825/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई है।