अम्बिकापुर : लॉकडाउन में दुकान खोल कपड़ा बेचने पर लगा 30 हजार का जुर्माना…
अम्बिकापुर 16 मई 2021/ लॉकडाउन अवधि मे तमाम बंदिशें लागू होने के बावजूद दुकान खोल कपड़ा बेचने वाले दुकान संचालक पर प्रशासन की टीम ने 30 हजार रुपए का जुर्माना लगा दोबारा नियमो के उल्लंघन न करने की समझाईश दी ।
अम्बिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप साहू ने बताया कि रविवार को निरीक्षण के दौरान भगवानपुर स्थित भगवती सेल्स कॉर्पोरेशन द्वारा लॉकडाउन अवधि में दुकान खोलकर समान विक्रय किया जा रहा था। दुकान संचालक बाहर से दुकान बंद कर अंदर सामान बेच रहा था। नियमो के उल्लंघन पर एसडीएम ने दुकान संचालक पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा दोबारा गलती न करने की हिदायत दी।
उलेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विभिन्न टीमों के द्वारा निगम क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमो के उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन अवधि में बेवजह घूमने वालों तथा बिना मास्क के आने-जाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दुकानों को बंद रखने की समझाईश दी जा रही है।
कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार श्री मनीष सूर्यवंशी भी उपस्थित थे।