अभिलाषा फैक्ट्री के सामने से चोरी हुये ट्रक एवं लोहे के ब्लेड मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को बिलासपुर के चकरभाठा में ट्रक सहित पकड़ा गया…
रायपुर – प्रार्थी बलबीर सिंह ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाऊनशिप सिलतरा में रहता है तथा उसका एम्पाल रोड कैरियर के नाम से बिलासपुर रोड सांकरा में ऑफिस है। दिनांक 10.12.2021 को प्रार्थी के मैनेजर विजय कुमार ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि दिनांक 09.12.2021 को दोपहर में सिलतरा से रांवाभाठा ट्रक क्रमांक सी जी 15 ए 9844 में लोहे का ब्लेड करीबन 19 टन लोड कराने के बाद अभिलाषा कंपनी रांवाभाठा में खाली कराने के लिए लाए थे, दोपहर में माल को कंपनी द्वारा अंदर नहीं लेने से ट्रक को ड्राईवर अशोक उपाध्याय खड़ा करने के बाद अपने घर चला गया, तो साथ में आए ड्राईवर लोग फोन करके मैनेजर विजय कुमार को बताए, कि आपका ट्रक क्रमांक सी जी 15 ए 9844 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके लेकर चला गया है, तब प्रार्थी के मैनेजर द्वारा जाकर देखने पर ट्रक अभिलाषा फैक्ट्री के सामने खड़ा नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त ट्रक एवं उसमें भरे लोहे का ब्लेड करीबन 19 टन को चोरी कर ले गया, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 813/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ट्रक वाहन एवं उसमें भरे लोहे की ब्लेड चोरी के प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, थाना प्रभारी खमतराई श्री अश्वनी राठौर एवं प्रभारी सायबर सेल को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर ट्रक के चालक, प्रार्थी सहित घटना स्थल के आसपास उपस्थित लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। प्रकरण मंे मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करना प्रारंभ करते हुए फुटेज में लगातार रायपुर से ट्रक को फाॅलो करते हुए रायपुर से बिलासपुर की ओर बढ़ते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थीं। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक को बिलासपुर के चकरभाठा स्थित एक होटल के सामने खड़ा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य ट्रक के आसपास जाकर खड़े होकर आरोपी के आने का इंतजार करने लगे, इसी दौरान होटल के अंदर से 03 व्यक्ति आकर ट्रक में जैसे ही सवार हुए वैसे ही टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रंजीत मिश्रा, मिथलेश वर्मा एवं अमर ध्रुव निवासी बंजारी नगर खतमराई रायपुर का होना बताया। आरोपियों द्वारा ट्रक एवं उसमें भरे लोहे के ब्लेड को बिक्री करने के उद्देश्य से चोरी करना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका ट्रक क्रमांक सी जी 15 ए 9844 एवं उसमें भरे लोहे का ब्लेड करीबन 19 टन जुमला कीमती 18,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. रंजीत मिश्रा पिता त्रिलोकी मिश्रा उम्र 30 साल निवासी बंजारी नगर शिव शक्ति मंदिर के बाजू खमतराई थाना खमतराई रायपुर।
02. मिथलेश वर्मा पिता कार्तिक राम वर्मा उम्र 29 साल निवासी बंजारी नगर खमतराई थाना खमतराई रायपुर।
03. अमर ध्रुव पिता कुंजराम ध्रुव उम्र 24 साल निवासी बंजारी नगर सोम कोल्ड के सामने खमतराई थाना खमतराई रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी राठौर थाना प्रभारी खमतराई, प्र.आर. रमेश यादव, आर. सुदीप मिश्रा थाना खमतराई तथा सायबर सेल से आर. रवि तिवारी एवं विकास छत्री की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।