छत्तीसगढ़

बिलासपुर : एटीएम से छेड़छाड एवं धोखाधड़ी करने वाले 04 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के पास से नकली पुलिस तथा मीडिया का फर्जी आई कार्ड बरामद…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी विरल दामानी निवासी टिकरापारा बिलासपुर दिनांक 28.12.2020 को थाना आकर रिपार्ट दर्ज कराया कि वह टी.एस.आई. इंडिया प्राईवेट लिमिटेड मे सीनियर एक्सीक्यूटिव के पद पर कार्यरत् है तथा कंपनी के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ मे एस.बी.आई एटीएम को लगाने एवं देख-रेख का कार्य किया जाता है। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 26.12.2020 को शिव घाट कोनी रोड सरकंडा स्थित एसबीआई ए.टी.एम में कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर एटीएम से पैसा आहरण कर कुल 29,000रूपये को धोखाधड़ी कर रकम निकाल लिया गया है। जिससे बैंक को 29000रूपये का नुकसान हुआ है। कि रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप० क्र0-1210/2020 धारा-420 भादवि कायम किया गया तथा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशान्त अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई, जिसपर अधिकारियों द्वारा आरोपियों की पता साजी कर धर-पकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए। विवेचना दौरान पता चला की राजकिशोर नगर के एटीएम के पास दिल्ली पासिंग की गाड़ी में 04 संदिग्ध व्यक्ति एटीएम से छेडछाड करते दिखे है, की सूचना पर थाना प्रभारी श्री जे0पी0 गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम आर.के. नगर चौक एटीएम के पास पहुंची जहां चारों संदिग्ध व्यक्ति भागने के फिराक में थे, जिसे दौड़ा कर पकडा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 12 नग अलग-अलग बैंको एटीएम, पुलिस तथा मीडिया का फर्जी परिचय पत्र, 04 नग मोबाईल मिला, पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा अलग

अलग राज्यों मे जाकर एसबीआई के एटीएम बूथ से दूसरे बैंको के एटीएम कार्ड से पैसा निकालते है तथा पैसा निकलते समय एटीएम मशीन में छेडखानी कर देते है, जिससे मशीन से पैसा बाहर निकल जाता है, परन्तु एटीएम के विन्डो स्क्रीन पर दिस ईज टेम्परेरी आउट ऑफ सर्विस लिखा जाता है तथा रकम निकलने का हिसाब बैंक वालों के पास नहीं पहुचता, कम्प्यूटर मे एरर दिखाता है। जिसे बाद में आरोपियों द्वारा कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर रकम एटीएम मशीन में फंस जाने तथा रकम नहीं मिलने की शिकायत कर देते है तथा सात दिन के भीतर जितना रकम निकालते है, उतना ही रकम फिर से खाते में जमा हो जाता है, बताये।

आरोपियों के पास से जप्त एटीएम तथा संबंधित एटीएम से रकम निकासी की रिपोर्ट मिलान करने पर आरोपियों द्वारा दो अलग-अलग एटीएम कार्ड से 03 बार में कुल 29000रूपये निकालना पाया गया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से 01. अजीत कुमार पिता-विजय बहादुर निषाद, उम्र-25 वर्ष, निवासी- आढन, चापरघटा थाना-मूसा नगर जिला-कानपुर देहात 02. आदेश कुशवाहा पिता- रघुवीर कुशवाहा उम्र-27 वर्ष, निवासी- कालपी मिर्जा मण्डी मोहल्ला जिला-जालौन (उ०प्र०) 03. अंकित कुमार निषाद पिता-अनिरूद्ध कुमार निषाद उम्र-22 वर्ष, निवासी-मोरा कांदर पो0-स्वासा, थाना-ललपुरा, जिलाहमीरपुर (उ0प्र0) 04. बाबू सिंह निषाद पिता- अल्लु निषाद उम्र-20 वर्ष, निवासी- शेखपुर गुढ़ा, थाना- कालपी, जिला- जालौन (उ०प्र०) को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!