अंधेरे का फायदा उठाकर कमरा अंदर घुसकर बलात्कार करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

गरियाबंद : दिनांक 12.05.2022 को प्रार्थिया/पीड़िता द्वारा थाना पाण्डुका में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 10.05.2022 को रात्रि में जब पीड़िता अपने कमरा का लाईट बंद करके दरवाजा को खोलकर कमरा के अंदर अकेली सोयी थी। तब रात्रि लगभग 11.30 बजे गांव के रोशन सेन घर के दीवार से कुदकर अंधेरे में छिपते हुये पीड़िता के सोये हुये कमरा के अंदर आया और पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा तथा प्रार्थिया भी रात के अंधेरे में अपने पति समझकर आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगी तभी पीड़िता बात की तो आरोपी गुनमुनाया और कुछ नही बोला तब पीड़िता को अहसास हुआ कि यह आदमी इसका पति नही है, तब आरोपी के हाथ को पकड़कर जोर से चिल्लाते हुये पूछा की तुम कौन हो, तो आवाज सुनकर परछी में सोये पीड़िता के पति व सास उठ गये तो आरोपी रोशन सेन हाथ को छुड़ाकर घर के आंगन से होते हुये घर के दीवार से कुदकर भाग गया। जिसे भागते हुये आंगन में लगे लाईट के रोशनी में प्रार्थिया के पति व सास देखे है, रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 450, 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी घटना कारित करने उपरांत फरार हो गये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर के द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर के पर्यवेक्षण में गरियाबंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। थाना पाण्डुका के गठित टीम द्वारा आरोपी रोशन सेन पिता मनहरण सेन उम्र 26 वर्ष साकिन घटकर्रा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.) को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 ललित साहू, प्रआर0 हेमंत यादव, आरक्षक गंगाधर सिन्हा, सतीश गिरी, राकेश टण्डन, भोगचंद कश्यप का कार्य सराहनीय रहा।
नाम पता आरोपी:- रोशन सेन पिता मनहरण सेन उम्र 26 वर्ष साकिन घटकर्रा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.)