अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपियों के कब्जे से 07 नग मोटर सायकल बरामद…..
दुर्ग : विषेष सूत्रों से पता चला कि भिलाई नगर रेल्वे स्टेषन महाराणा प्रताप भवन के पीछे निवासी भगवान दास उर्फ खरगोष चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर टीम द्वारा भगवान दास को रेल्वे स्टेषन भिलाई नगर के पास में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सेक्टर 09 हास्पिटल स्टैण्ड, सेक्टर 07 मार्केट, कुरूद साप्ताहिक बाजार जामुल, धमधा नाका शराब भट्टी के पास मोहन एवं स्मृति नगर दीन दयाल कालोनी से अलग अलग समय में 07 नग मोटर सायकल चोरी करना, जिसे अलग-अलग जगहों पर छीपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी के निषान देही पर 07 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का जुमला कीमती 4.30 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी : 1. भगवान दास उर्फ खरगोष पिता सादराम जोषी उम्र 32 साल निवासी भिलाई नगर रेल्वे स्टेषन महाराणा प्रताप भवन के पीछे भिलाई।