छत्तीसगढ़

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार, 19 लाख का आभूषण किया गया बरामद…

कोण्डागांव : प्रार्थी राकेष कुमार जैन पिता सांगीलाल जैन उम्र 47 वर्ष निवासी षीतलापारा कोण्डागांव हर सप्ताहिक बाजार बयानार मे सोना चॉदी का व्यापार करने के लिए दिनांक 11.06.2024 को भी अपने भाई हरिष कुमार जेैन के साथ व्यापार करने सप्ताहिक बाजार बयानार गया था बाजार समाप्त होने पर अपने सोना चॉदी को पेटी में रखकर दुकान को समेट रहा था इसी दौरान एक पेटी को रोड किनारे खडे अपने बोलेरो में सामान रखने गया था सोना चॉदी का एक पेटी दुकान में ही था इसी दौरान लगभग 04ः00 बजे अज्ञात चोरो के द्वारा उक्त सोना चॉदी में रखा जेवर किमति 8,00,000 रूपये की पेटी को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल बयानार थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (आईपीएस) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव के नेतृत्व में एक सायबर सेल एवं थाने का संयुक्त टीम बनाया गया।

साइबर सेल के टीम के द्वारा चोरी के आरोपी को दीगर राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार पता तलाश की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी भीमखोज, महासमुंद में है, सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा भीमखोज में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर

नाम आरोपीः- सचिन धु्रव पिता राजेष धु्रव उम्र 23 वर्ष जाति गोड साकिन भीमखोज, नगर थाना खल्लारी जिला महासमुन्द।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!