छत्तीसगढ़
अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी पर जीपीएम पुलिस का वार : 5 गिरफ्तार, 53 लाख की सम्पत्ति जप्त…
GPM : पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गौरेला थाना एवं साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम हर्राटोला के पास सड़क पर वाहनों को चेक कर रही थी।
इस दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर गाड़ी सवार मध्यप्रदेश निवासी तुलसी शर्मा और छ. ग. जिला सक्ति निवासी उदय चौहान को हिरासत में लिया गया। गुट के अन्य साथी, सक्ति निवासी उतरा खूंटे उर्फ साहिल के साथ अनुज आदिले और अरुण चंद्रा को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 160 किलो गांजा (मूल्य 32लाख), 02 चारपहिया और 07 मोबाइल, कुल 53 लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।