छत्तीसगढ़

चकरभाठा पुलिस द्वारा लूटपाट के 2 प्रकरणों में 4 आरोपियों को किया गया चंद घंटों में गिरफ्तार…

चकरभाठा : दिनांक 09.08.2025 एवं 10.08.2025 की दरम्यानी रात्रि में चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास से एक सफेद रंग के इनोवा कार में उपरोक्त चारों आरोपियों द्वारा प्रार्थी बलराम मंडावी से एक बजाज पल्सर बाइक को लूटपाट किया गया था तत्पश्चात उसी बाइक में उपरोक्त चारों आरोपियों में से 02 आरोपी द्वारा उसी रात वाणीराव पेट्रोल पंप रहंगी के पास प्रार्थी शिवकुमार सूर्यवंशी से 9000 रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों घटना की सूचना थाना चकरभाठा को मिलने पर घटना से तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त दोनों घटना में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एसीसीयू श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभाठा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर दोनो प्रकरणों के 04 आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार किया गयाl जिनको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों स्थान पर लूटपाट की घटना करना स्वीकार किए जिन्हें बीएनएस की धारा 309(6)(लूट) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – 01. शैलेंद्र ध्रुव पिता स्व. रत्नू ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 जोगीपुर रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।

02. अनुराग गोस्वामी पिता वीरेंद्रपुरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी जोगीपुर रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।

03. विक्रम यादव पिता गोपाल यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इमलीडीह तेलीबांधा रायपुर।

04. दीपक दास मानिकपुरी पिता चेतन दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी बलौदा बाजार।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!