मस्तूरी : मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम सरसेनी आमापारा नदी किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री हो रहा है मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुसकें प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेन्डे टीम के साथ मौके पर रवाना होकर ग्राम सरसेनी आमापारा नदी के पास पहुंचने पर पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति खेत जंगल की ओर भाग गये। मोटर सायकल में भागते दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर चालक के द्वारा अपना नाम 01. रिंकू नेताम पिता रामायाण सिंह नेताम उम्र 30 साल साकिन ग्राम सरसेनी डिपरापारा मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम 02. कमलेश नेताम पिता स्व. सहंगूराम नेताम उम्र 26 साल साकिन ग्राम सरसेनी चिपरापारा मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. के रहने वाले बताये। मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बी.एम. 2269 के बीच में रखे प्लास्टिक के बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में रखा हुआ छोटा पॉलिथिन का पाउच 54 नग व बडा पॉलीथिन का पाउच 94 नग कुल 40.266 लीटर हाथ भट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब जुमला किमती 12100 रू व रिकू नेताम के पेंट के दाहिना जेब से नगदी बिक्री रकम 400 रू तथा कमलेश नेताम के पेंट के दाहिना 950 रु बिकी रकम मिलने पर आरोपीगणों को शराब रखने बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने हेतु नोटिस तामिल किया गया। आरोपीगणों के द्वारा कोई वैध कागजात लाईसेंस पेश नहीं करने पर चालक रिंकू नेताम से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बी.एम. 2269 जुमला किमती 60000 रू दोनों आरोपीगणों से हाथ भट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब कुल 40.266 जुमला किमती 12100 रू कुल जुमला किमती करीबन 73450 रू को जप्त कर आरोपीगणों को विधीवत् दिनांक गिरफतार कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जप्ति
कुल 40.266 लीटर हाथ भट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब घटना में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल व नगदी बिक्री रकम 12100 कुल जुमला किमती करीबन 73450 रू को किया गया जप्त
नाम आरोपी
1/ रिकू नेताम पिता रामायाण सिंह नेताम उम्र 30 साल साकिन ग्राम सरसेनी डिपरापारा मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छःम
2/ कमलेश नेताम पिता स्व. सहंगूराम नेताम उम्र 26 साल साकिन ग्राम सरसेनी डिपरापारा मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.