छत्तीसगढ़

​गांजा तस्करी के खिलाफ ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार, 70,000 रुपये का गांजा जब्त

रायपुर: रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी सफलता हासिल हुई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 14.10.25 को ACCU की टीम को सूचना मिली थी कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर देवारपारा स्थित शिव मंदिर के पास दो व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं। वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी।

​टीम ने मौके पर दो व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान रहीम सोनवानी (उम्र 32 वर्ष, निवासी सुभाष नगर देवार पारा, तेलीबांधा, रायपुर) और विकास मसीह (उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम विश्रामपुर, सिमगा, हाल सुभाष नगर देवार पारा, तेलीबांधा, रायपुर) के रूप में हुई। आरोपियों के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग पैकेटों में गांजा रखा हुआ पाया गया।

​पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 6 किलो 734 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 70,000/- रुपये बताया जा रहा है।

​दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 633/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

​इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, ACCU प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्रआर पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, आरक्षक राजेंद्र तिवारी, केशव सिंहा, दिलीप जांगड़े, और बोधेन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ “ऑपरेशन निश्चय” के तहत ऐसी प्रभावी कार्रवाईयाँ लगातार जारी रहेंगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!