CSK vs MI: मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
CSK vs MI, IPL 2020 : आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आज ऐसी शर्मनाक हार मिली जो उसे लंबे समय तक सालती रहेगी. पूरी तरह एकतरफा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उसे 10 विकेट के बड़े अंतर से पराजित (CSK vs MI) किया. सीएसके के बॉलर्स की ‘चकाचक धुलाई’ करते हुए मुंबई इंडियंस के ओपनरों ने चौकों-छक्कों की बरसात की और 12.2 ओवर में ही टीम को 115 रन के टारगेट तक पहुंचा दिया. ओपनर ईशान किशन ने जहां 37 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन ठोके, वहीं क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के चलते MI की टीम 46 गेंद पहले ही लक्ष्य तक पहुंच गई. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही मोर्चो पर सीएसके की टीम फिसड्डी साबित हुई. MI के कार्यकारी कप्तान किरेन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 114 रन का छोटा सा स्कोर ही बना पाई जिसे MI ने बिना किसी परेशानी के बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया. आज की इस धमाकेदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टैली में पहले स्थान पर आ गई है.MI के 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के मामले में MI से पीछे रहने के कारण वह दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की बात करें तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है. टीम के 11 मैचों में केवल तीन जीत के साथ छह अंक हैं. 18 रन देकर चार विकेट लेने वाले MI के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए ।