IPL के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर में जीता केकेआर, रोचक मुकाबले में SRH को हराया…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
IPL 2020 SRH vs KKR: आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने पहली बार सुपर ओवर में मैच जीता। जहां सनराइजर्स हैदराबाद दो रन बचाने का चुनौतीपूर्ण काम नहीं कर पाया।
डेविड वॉर्नर 47 रन की शानदार पारी के दम पर केकेआर और हैदराबाद के बीच मैच टाई पर समाप्त हुआ. जिसके बाद सुपरओवर से मैच का फैसला किया गया. सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी हैदराबाद ने की, केकेआर गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने पहली ही गेंद पर वॉर्नर को बोल्ड कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया. वॉर्नर के आउट होने पर समद बल्लेबाजी करने आए. सुपरओवर की दूसरी गेंद पर समद ने 2 रन बनाए. तीसरी गेंद पर Lockie Ferguson ने कमाल किया और समद को बोल्ड पर हैदराबाद की पारी सुपरओवर में खत्म कर दी. केकेआर को सुपरओवर में 6 गेंद पर 3 रन जीत के लिए चाहिए थे.
केकेआर की ओर से सुपरओवर में बल्लेबाजी करने कप्तान मॉर्गेन और दिनेश कार्तिक आए. तो वहीं राशिद खान को गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई.म़ॉर्गेन पहली गेंद पर रन नहीं पाए, फिर दूसरी गेंद पर मॉर्गेन ने स्वीप किया और 1 रन लेने में सफल रहे. अब 4 गेंद पर केकेआऱ को 2 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक आए, तीसरी गेंद पर कार्तिक कोई रन नहीं बना पाए, अब 3 गेंद पर केकेआऱ को 2 रनों की जरूरत थी.
चौथी गेंद कार्तिक के पैड पर लगी और गेंद फाइल लेग की तरफ गई, और यहां कार्तिक 2 रन लेने में सफल रहे. इस तरह से केकेआर सुपरओवर में मैच जीतने में सफल रहा. इस रोमांचक जीत के साथ ही केकेआर अहम 2 अंक हासिल करने में सफल रहा. अब केकेआर के प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक हो गए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये