खेल/स्पोर्ट्स

IPL 2020: दिल्ली को मिली पंजाब से हार, दो लगातार शतक जड़ शिखर धवन ने रचा इतिहास, शिखर धवन का शतक बेकार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

IPL 2020 : में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है. बेहतरीन बैटिंग फॉर्म को जारी रखते हुए धवन ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली.

पिछले दो मैचों में गब्बर के बल्ले से यह दूसरा लगातार शतक निकला है. इस सैंकड़े के साथ शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रचते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. हालांकि धवन की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम पंजाब के सामने मुकाबले को 5 विकेट से हार बैठी.

आईपीएल में दो लगातार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

गौरतलब है कि आईपीएल 13 (IPL 13) में शिखर धवन ने अब विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने का शौक बना लिया है. जिसके तहत उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के खिलाफ नाबाद रहते हुए 61 गेंदों में 12 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 106* रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही धवन आईपीएल के दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले धवन ने दिल्ली के पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विरुद्ध नाबाद 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!